18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - जिला ओलंपिक संघ ने उपायुक्त को किया सम्मानित

बोकारो – जिला ओलंपिक संघ ने उपायुक्त को किया सम्मानित

बोकारो – जिला ओलंपिक संघ ने उपायुक्त को किया सम्मानित, खिलाड़ियों के लिए मांग की खेल की सुविधाएं
■ उपायुक्त ने दिया भरोसा, कहा उदीयमान खिलाड़ियों के लिए हर संभव करेंगे मदद
■ उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी नसीहत, मेडल के लिए नही अपितु अपना बेहतर खेल का करें प्रदर्शन। मेडल स्वयं आपकी झोली में होगी
■ आगामी प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिए जिले से बाहर जाने वाले खिलाड़ियों की होगी Rtpcr जांच, ओलंपिक संघ ने रखी थी बात
===============================
जिला ओलंपिक संघ ने उदीयमान खिलाड़ियों के साथ समाहरणालय पहुंच उपायुक्त श्री राजेश सिंह को सम्मान स्वरूप मोमेंटो भेंट की। चूंकि उपायुक्त स्वयं खिलाड़ी रह चुके हैं और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इसलिए यह सम्मान और भी खास हो जाता है।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से पर्सनालिटी, अचीवमेंट, हार्ड वर्क, पैशन, अंदर की उपज है खेल। खिलाड़ी मेडल के लिए नही खेले अपितु विश्वास के साथ खेले, मेहनत करें मेडल तो स्वयं आपके झोली में आ जायेगी। उपायुक्त ने आगे कहा कि आप सभी खिलाड़ियों पर हमें गर्व है कि जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी पर भरोसा है कि अपना बेहतर देंगे और नाम बहुत ऊंचाई तक होगी।
उपायुक्त ने अपने पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य सकलैन मुश्ताक से हुई भेंट वार्ता का जिक्र करते हुए कहा कि *” सकलैन ने अपने भोजन के बारे में बताया कि जब वह एक गेंद सही ठिकाने पर फेंककर विकेट लेता है तो महीने भर की खुराक मिल जाती है, महीनों तक उत्साहित रहता हूँ। “
ओलंपिक संघ द्वारा मांगे भी उपायुक्त के समक्ष रखी गई जिसपर निदेश दिया गया कि खिलाड़ियों के साथ बैठकर रोडमैप तैयार करें, हमारा प्रयास होगा कि खिलाड़ियों को खेल का बेहतर माहौल दें। उपायुक्त ने खेल में महिला भागीदारी बढ़ाने की सलाह भी दिया है।
■ राष्ट्रीय स्तर पर के गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं तथा रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया-
उपायुक्त ने राष्ट्रीय स्तर पर के गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं तथा रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बोकारो जिला ओलम्पिक संघ द्वारा बोकारो जिला में निवास करने वाले विविध खेलों के वर्तमान (2018-20)) राष्ट्रीय पदक विजेताओं को उपायुक्त श्री राजेश सिंह के द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
■ सम्मान पाने वालों में निम्न खिलाड़ी/प्रशिक्षक शामिल थे :-
1. राजीव कुमार – बास्केटबॉल (सैफ गेम्स 2019-गोल्ड मेडल)
2. अमीषा कुमारी – कबड्डी (सीनियर नेशनल 2019 – ब्रॉन्ज़ मेडल)
3. सागर कुमार – कबड्डी (जूनियर नेशनल 2020 -:गोल्ड)
4. शाश्वत तिवारी – कबड्डी (अंडर-14, एसजीएफआई नेशनल 2018 – ब्रॉन्ज़)
5. नीलिमा मिंज – पावर लिफ्टिंग (सीनियर नेशनल 2019- सिल्वर)
6.सृष्टि आनंद – जुडो (जूनियर नेशनल – कांस्य)
7.दीपक टोप्पो – एथलेटिक्स (जूनियर नेशनल -2019, 100 मीटर दौड़, सिल्वर)
8. राहुल उराव – एथलेटिक्स (जूनियर नेशनल 2019, 600 मीटर दौड़, सिल्वर)
9.सुनैना होरो – फुटबॉल (सीनियर नेशनल कांस्य)
10. कुमार कुशाग्र – क्रिकेट (वर्ल्ड कप अंडर 19 टीम इंडिया)
11. सुमित कुमार – क्रिकेट
(रणजी ट्रॉफी उप विजेता)
12. बाल कृष्ण शर्मा – क्रिकेट (अंडर 23 कप्तान)
13. साहिल राज – क्रिकेट (अंडर 19 कप्तान)
14. निहारिका – क्रिकेट (अंडर 20 कप्तान)
■ इसके अतिरिक्त इन खिलाड़ियों के निम्न प्रशिक्षक/कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया :-
1. श्री विपिन कुमार सिंह (कबड्डी), चेयरमैन टेक्निकल कमिटी सैफ गेम 2019
2. आशु भाटिया (एथलेटिक्स), कोच 35 जूनियर नेशनल 2019
3. तेज नारायण प्रसाद (कबड्डी), 67 सीनियर नेशनल 2019
4. गोपाल ठाकुर (कबड्डी) कोच 64 नेशनल एसजीएफआई 2018-19
5. देवी प्रसाद चटर्जी (पावर लिफ्टिंग) कोच 2018-19
6. राजीव सिंह (जूडो) कोच जूनियर सीबीएसई नेशनल 2019
7. संजय पांडे (क्रिकेट) कोच अंडर 23 नेशनल क्रिकेट
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, परियोजना पदाधिकारी श्री रुपेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments