18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - मनरेगा, शिक्षा, पेंशन, सड़क सहित अन्य मामलों पर हुई विस्तार...

रामगढ़ – मनरेगा, शिक्षा, पेंशन, सड़क सहित अन्य मामलों पर हुई विस्तार से चर्चा

रामगढ़: बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी(दिशा) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा द्वारा सबसे पूर्व जिला स्तर के अलग-अलग विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से रामगढ़ जिला वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने श्री सिन्हा को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा, स्किल मैपिंग जैसी योजनाओं/प्रक्रियाओं का सहारा लिया जा रहा है। पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड बनाने एवं उन्हें योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जेएसएलपीएस एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मास्क बनाने, सैनिटाइजर पैकेजिंग जैसे कार्यों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।
शिक्षा व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त ने माननीय सांसद को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान घर बैठे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु डीजीसाथ एवं लॉकडाउन ई पाठशाला डीसी रामगढ़ यूट्यूब चैनल जैसे संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके माध्यम से लगातार बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे पेंशन संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने श्री सिन्हा को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्वे किया गया है एवं लाभुकों को पेंशन उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों को कोरोना को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव हेतु योजनाबद्ध तरीके से विशेष प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments