18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन

खलारी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन

खलारी। खलारी प्रखण्ड के डीएवी स्कूल परिसर में स्पेशल टेस्ट ड्राइव के तहत कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रांची सदर अस्पताल एवं खलारी मेडिकल टीम के सहयोग से पीपीई किट एवं ग्लब्स लगाकर लोगों की कोरोना जांच की गई। शिविर में कुल 281 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें डकरा में रहने वाले मां और बेटा 2 पॉजीटिव पाए गए। वहीं 279 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रहा। पॉजीटिव मां और बेटे को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेषन में रहने की सलाह दी गई। उन्हे विभाग की ओर से दवा और होम आइसोलेषन के दौरान रहने के लिए विषेश दिशा निर्देष भी दिया गया। खलारी अंचलाधिकारी रविकिशोर राम ने शिविर में पंहुच कर व्यवस्था का जायजा भी लिया। शिविर में जांच करने में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एएनएम ने सहयोग किया। जांच से पूर्व जांच कराने वाले लोगों का नाम पता एव मोबाइल नंबर लिया गया। उसके बाद बारी बारी से जांच की गई। जांच शिविर में डॉ.शशि शेखर, डॉ.वर्षा शालिनी तिर्की तथा एएनएम अर्पणा उरांव, एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, लैब तकनीशियन परवेज खान, महेश कुमार, विवियाना खलखो, इमाम अली, संजय भुइयां, मनोहर महतो सहित कई लोग शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments