18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पल्स पोलियो से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

साहिबगंज – पल्स पोलियो से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित

साहिबगंज – आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में पल्स पोलियो से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। आगामी 20 सितंबर से 22 सितंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान
बैठक में बताया गया कि देश मे प्लस पोलियो लगभग समाप्त हो चुका है, परंतु पाकुड़ तथा साहिबगंज क्षेत्र में हाल के दिनों में पोलियो अभियान चलाया गया है।
झारखंड राज्य में 29 पोलियो के केस 2002 से आए हैं जिनमें से 19 केस पाकुड़ से 2010 तथा 2 केस साहिबगंज जिले से 2009 में आये थे तथा इसी संबंध में WHO कि ओर से समय समय पर पोलियो उन्मूलन अभियान भी चलाया गया है।
इसी क्रम में आगामी 20 सितंबर से 22 सितंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान बताया गया की 20 सितंबर को बूथ एक्टिविटी चलाया जाएगा तथा 21 सितम्बर को हाउस टू हाउस एक्टिविटी की जाएगी, एवं अगला अभियान 1 नवंबर से चलाया जाएगा जहां 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बैठक में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर अभियान के अंतर्गत दवा पिलाने वाले वोलेंटियर्स या सेविकाओं को बच्चों को दवा पिलाने से संबंधित आवस्यक दिशा-निर्देश बताए गए। एवं बताया गया की सभी दवा पिलाने के क्रम में दिशा निर्देशों का खास ख़्याल रखें।
बैठक के दौरान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने प्रशिक्षण एवं मोनिटरिंग से संबंधित चर्चा की गई एवं रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में दवा के रख रखाव पर विशेष निगरानी रखने एवं आइस बॉक्स की उपलब्धता पर चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी से पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आने वाली समस्यांए सुनी एवं कहा की देश मे पोलियो 95 प्रतिशत तक ख़त्म हो चुका है। परन्तु अभी भी ज़िले में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, परंतु अगर सभी एमओआईसी, सेविका, सहिया,, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समन्यवय एवं रणनीति बना कर एक टीम भावना के साथ कार्य करें तो निश्चित ही हम पूरी तरह पोलियो को हराने में सफ़ल हो सकेंगे।

Most Popular

Recent Comments