खलारी। डीआरडीए रांची के निदेशक मो.आशिफ एकराम ने बुधवार को खलारी प्रखण्ड क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। मो.एकराम के प्रखण्ड कार्यालय पंहुचने पर खलारी सीओ ने उनका बुके देकर स्वागत किया। प्रखण्ड कार्यालय पंहुचने पर मो.एकराम ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होने खलारी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जेएसपीएल द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर प्रशिक्षु द्वारा बांस व लकड़ी से बनाये जा रहे सजावटी समानों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि इस प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य लोगों को भी जोड़े व उत्पाद को बढ़ाये ताकि लोग स्वरोजगार कर सके। इसके बाद उन्होने क्षेत्र में किसानों द्वारा लगाये गये आम बागवानी को देखा। उन्होने प्रखण्ड के लपरा, मायापुर, तुमांग, विश्रामपुर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना, 14वें वित्त की योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास तथा डीएमएफटी फंड से हो रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया। वहीं अपने दौरे के क्रम में मो.एकराम ने तुमांग पंचायत के खिलानधौड़ा स्थित खदान तालाब में हो रहे मछली पालन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वह बोट पर बैठकर तालाब के बीच गये और मछली पालन करते हुए देखा। तालाब में वृहत पैमाने में हो रहे मछली पालन कार्य को देखकर उन्होने मछली पालन करने की काफी सरहाना की। साथ ही कहा कि इस तरह की योजना अन्य तालाब में भी देने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोग आत्मनिर्भर होकर मछली पालन कर सके और क्षेत्र की बेरोजगारी दुर हो सके। निरीक्षण के क्रम में खलारी सीओ रविकिशोर राम, बीसीओ रामपुकार प्रजापति, जिले से आये डीएमएफटी फंड के अधिकारी, आदित्यनाथ झा आदि षामिल थे।