गिरिडीह – दिनांक 09.09.2020 को उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंडवार राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये। साथ ही वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे। इसके अलावे अवैध जमाबंदी के संबंध में उन्होँने जानकारी दी कि सभी अंचलों में अवैध जमाबंदी के मामलों में सभी को नोटिस किया जा चुका है। सभी अंचलाधिकारी अभिलेख तैयार कर जिला राजस्व कार्यालय में जमा कराए। इसके अलावे सभी अवैध जमाबंदी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करने को कहा। उन्होँने अंचल में पेंशन, पारिवारिक लाभ, एसी/डीसी बिल की जानकारी ली एवं निदेश दिया कि सभी लम्बित कार्यों का जल्द से जल्द निस्पादन करे। साथ हीं उपायुक्त ने निःशुल्क वाले भूमि हस्तांतरण के संबंध सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि जिस कार्य हेतु जमीन का हस्तांतरण हुआ है उक्त स्थल पर वही कार्य किया जाय अन्यथा संबंधित पर करवाई किया जाय।
समीक्षा बैठक के क्रम में
उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागों से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि राजस्व से संबंधित जितने भी आवेदन आ रहे है सभी का रिपोर्ट तैयार करे एवं उचित कारणों के साथ सभी का निष्पादन ससमय कराया जाय। साथ हीं उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी सारे कार्यो को निरीक्षण करे ताकि सारे कार्यो की प्रगति सही से एवं समय पर हो सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन रिपोर्ट अपलोड एवं सुधार करने हेतु संबंधित सॉफ्टवेयर में काफी सुधार किया गया है। उक्त से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि लगान रसीद निर्गत कराना, दाखिल खारिज कराना एवं उनका अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराना निश्चित रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा प्रज्ञा केंद्रों में कार्यान्वित दाखिल खारिज के आवेदन एवं लगान रसीद निर्गत हेतु निमित्त संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।
*■ बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…*
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु आईएएस, जिला अवर निबंधक, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, आईटी प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।