देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन आज जमशेदपुर में भी चिन्हित परीक्षा केंद्रों पर हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों का निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारी व प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोविड-19 के बीच NEET परीक्षा 2020 को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्र परिसर तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए जिससे बिना किसी भय के परीक्षार्थी तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा दे सकें।