रामगढ़: कृषि विज्ञान केंद्र मांडू रामगढ़ में सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में में मनाया जा रहा है।
केंद्र के प्रभारी दुष्यंत कुमार राघव ने बताया कि भारत सरकार की पहल पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश भर के कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से न्यूट्री सेंसिटिव एग्री रिसोर्सेस एंड इन्नोवेशंस कार्यक्रम शुरू किया है। जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से खाद्य प्रणालियों में बदलाव लाकर कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के विभिन्न पहलुओं पर कृषि महिलाओं और अन्य लोगों को जागरूक करना है।
इस कार्यक्रम को रामगढ़ जिले में सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों समेत प्रगतिशील किसानों के बीच कुपोषण को दूर करने के लिए पोषक तत्व एवं पोषक वाटिका पोषक थाली और पोषक गांव को बढ़ावा देने के लिए पोषण उत्पादों का उत्पादन करके युवाओं में उधमिता के विकास के लिए जागरूक करने में निरंतर लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित करने का उद्देश्य है तथा 17 सितंबर 2020 को 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और खेत की महिलाओं में जागरूकता पैदा करने तथा उनके घर के आस-पास न्यूट्री गार्डन स्थापित करने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केंद्र के वैज्ञानिक इंद्रजीत ने बताया कि अभी तक जिले के 3 गांव में इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन कर जन समुदाय के बीच कुपोषण से बचने के लिए पोषक तत्व पोशक एक्वाटिका पोषक थाली के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है और इस माह के अंत तक अन्य विभिन्न ने गांव तथा केंद्र में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।