देवघर। साइबर अपराध के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित एस आई टी टीम ने कुल 12 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस पी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराध में संलिप्त कुछ अपराधी लोगो को झांसे में लेकर उससे ठगी कर रहे हैं। सूचना पर एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया और करों थाना क्षेत्र के करों गांव से जगरनाथ राणा, वैधनाथ कुमार राणा तथा दीना नाथ मंडल तथा जात गांव से प्रमोद रमानी, फंटूश रमानी को गिरफ्तार किया साथ ही उसके निशानदेही पर चितरा थाना के सोनातर गांव से बंगलु कुमार दास समीर महरा महेंद्र दास, मिथुन दास, विमल कुमार दास, उमेश दास, रंजीत दास को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से दो दो अपना सहोदर भाई हैं। पुलिस ने उसके पास से 32 मोबाइल, 41 सिम कार्ड, 4 पासबुक, 6 एटीएम, 1 लैपटॉप सहित 5 मोटरसाइकिल भी बरामद किया हैं। श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी ने पुलिस को बताया कि ये लोग लोगो को फोन पे, पेटीएम वॉलेट रिवॉर्ड के नाम नाम पर और अपडेट के नाम पर बैंक अधिकारी बन कर उसे झांसे में लेते हैं और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे खाते से पैसे क्षण में ही गायब कर देते थे। सभी अपराधी अन्य इलेन्ट्रोनिक एप्प को भी अपडेट के नाम पर ओटीपी भेज कर उससे उसका एकाउंट खाली कर देते हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दीनानाथ मंडल, रंजीत दास तथा बंगलु दास का आपराधिक इतिहास हैं जो दीनानाथ दास साइबर थाना कांड संख्या 15/2019 में जेल जा चुका हैं। रंजीत दास का चितरा थाना में थाना कांड संख्या 12/2017 के तहत जेल जा चुका हैं साथ ही बंगलु दास भी चितरा थाना के कांड संख्या 78/2016 में ठगी के आरोप में जेल जा चुका हैं। शेष अन्य के बारे में अभी जांच चलने की बात उसने कही। सभी आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।
*कौन कौन थे छापेमारी टीम में*
छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक श्री जामुदा ले अलावे साइबर थाना प्रभारी इंसपेक्टर कलीम अंसारी, पीएसआई शैलेश कुमार पांडेय ,कपिलदेव यादव , पीएसआई रेणु कुमारी,नगर थाना, प्रेम प्रदीप, मनोज मुर्मू, सुमन कुमार, मंगल टुडू सहित आरक्षी जयराम पंडित, सपन मंडल, प्रदीप मंडल, बबिता कुमारी, रंजन कुमार दास विजय कुमार मंडल, तीरथ कुमार सिंह सहित अन्य आरक्षी तथा टेक्निकल टीम के आरक्षी कृष्णापुर्ति रियायुल हक़, विश्वजीत कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर