साहिबगंज – आज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्यांए रखीं तथा उनकी सुनवाई हेतु गुहार लगाया।
उपायुक्त श्री कुमार ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मामलों को संबंधित विभाग में आवस्यक कार्यवाई हेतु भेजा तथा संबंधित पदाधिकारियों को उन सभी मामलों पर कार्यवाई कर जल्द मामलों का निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया।
इसी क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने एक पहाड़िया परिवार की आवास एवं खाद्यान से संबंधित समस्या सुनी एवं तत्काल कार्यवाई करते हुए सम्बंधित एमओ को तलब किया इस संबंध में उनके राशन कार्ड से संबंधित समस्या का निदान किया गया।
जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त चितरंजन कुमार ने साकारात्मक संदेश देते हुए मिलने वाले सभी आम जनों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी सेवा एवं जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।