देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे एम्स के कार्यो का उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाह सिंह द्वारा निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ अब तक हुए कार्यों और चल रहे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्लास्टिक पार्क के चल रहें कार्यो का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाते हुए सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि प्लास्टिक पार्क शुरू हो जाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावे प्लास्टिक पार्क में घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान बनाए जाएंगे। साथ हीं ऑटोमोबाइल और टेलीकम्युनिकेशन उद्योग में उपयोग होने वाले प्लास्टिक सामान भी पार्क के प्लांट में बनेंगे। इससे जिलें व राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ उद्यमी भी लाभान्वित होंगे।