15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर: साइबर थाना ने विलियम्स टाउन के सुलेखा लॉज में मारा छापा,...

देवघर: साइबर थाना ने विलियम्स टाउन के सुलेखा लॉज में मारा छापा, साइबर अपराधियों का गैंग पकड़ाया

देवघर जिला के साइबर थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र स्थित विलियम्स टाउन के सुलेखा लॉज और सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव में छापेमारी की। इस छापेमारी में साइबर अपराधियों का एक गैंग पकड़ा गया है। साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले में सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने देवघर नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित सुलेखा लॉज और सारठ के कपसा गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 1 पासबुक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 29 वर्षीय विष्णु राणा, 22 वर्षीय शिव कुमार राणा, 22 वर्षीय अविनाश रवानी, 21 वर्षीय जगदीश यादव, 19 वर्षीय किसन कुमार, 19 वर्षीय उत्तम कुमार और 21 वर्षीय प्रमोद पंडित का नाम शामिल है। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। इसके साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं। इसके साथ साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

Most Popular

Recent Comments