18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर : खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता...

देवघर : खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ आयोजित

देवघर। जिले के मोहनपुर में रविवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें विजेता टीम को 30 और उपविजेता को 20 हजार पुरस्कार विधायक प्रदीप यादव के द्वारा दिया गया । खेले गए फाइनल मैच का शुभारंभ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने फुटबॉल में किक मारकर किया…रोमांचक मैच में तिलकामांझी एफसी दुमका को बरौली बहियार दुमका ने पेनाल्टी शूटआउट में हराया..विजेता टीम को 30 हज़ार और उपविजेता टीम को 20 हज़ार रुपये का चेक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कोरोना महामारी के बाबजूद फुटबॉल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा की संताल परगना में फुटबॉल प्रेमी काफी संख्या में है।जरूरत है उनके प्रतिभा को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना। इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करती है। उन्होंने कहा की अब तो झारखंड सरकार खिलाड़ियों को सीधा नौकरी दे रही है।।वहीं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने भी इस तरह की प्रतियोगिता को सराहा।।रोमांचक फाइनल मैच का आनंद दर्शक सहित अतिथि ने जमकर लिया। मौके पर राजद नेता भूतनाथ यादव , मुखिया रंजीत प्रधान , नरेश यादव , प्रकाश यादव , अनिल यादव , हिमांशु यादव राजद नेता हैदर खान युवा जिला अध्यक्ष नविंनदेव यादव, परुषोत्तम यादव , हेमंत चोधरी कालीचरण चोधरी , रामरेख यादव , कृष्णा यादव , पप्पु यादव , बिनोद बेसरा , चंदशेखर रजक , थाना प्रभारी कुमार गौरव के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !

Most Popular

Recent Comments