18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह - बालिका बालगृह की संचालिका पर जाती सूचक गाली देकर नोकरी...

गिरिडीह – बालिका बालगृह की संचालिका पर जाती सूचक गाली देकर नोकरी से निकालने का आरोप

गिरिडीह. बालिका बाल गृह की संचालिका शोभा कुमारी पर शोभा कुमारी पर बालिका गृह में कार्यरत दो कर्मिंयो क्रमशः स्नेहलता और महेश्वरी सोरेन ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. जिसमें दोनों ही युवतियों ने बाल गृह की संचालिका शोभा कुमारी पर जातिसूचक गाली देकर उन्हें नीचा दिखाना और नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाना पुलिस को दिए आवेदन में दोनों ने बताया कि वे दोनों बालिका बाल गिरिडीह में विगत एक से अधिक वर्षों से कार्य करते हुए आ रही है यहां पर संचालिका के द्वारा किसी भी तरह की सुविधा इन दोनों युवतियों के अलावे बालिका बाल गृह में रहने वाली छात्राओं को नहीं दी जाती है जिसकी शिकायत करने पर संचालिका के द्वारा उन्हें अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जाता है. इसी के तहत इन दोनों के साथ भी यह कार्रवाई की गई है. दोनों ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि यह दोनों गिरिडीह जिले के बाहर की रहने वाली है और यहां पर पिछले 1 वर्षों से रह कर कार्य करते हुए आ रही थी लेकिन इस 1 वर्षों के दौरान इन्हें मानदेय के रूप में जितनी राशि मिलनी चाहिए थी उतनी राशि नहीं मिल रही थी और संचालिका के द्वारा उक्त राशि को जबरन हड़प लिया जा रहा था और ₹10000 की जगह मात्र ₹4000 ही उन्हें मानदेय के रूप में दिया जा रहा था. बताया कि कल से यह बाल सुधार गृह लखारी में शिफ्ट हो गया है लेकिन कल ही संचालिका के द्वारा इन दोनों को कार्य से निकाल दिया गया और बगैर सूचना दिए दोनों को एक कमरे में बंद कर वहां से निकल गई. इतना ही नहीं उन्होंने संचालिका शोभा कुमारी पर जातिसूचक गाली देते हुए उन्हें नीचा दिखाने का भी आरोप लगाया गया है. जिसमें दोनों ने कहा कि 21वीं सदी में जीने के बाद भी संचालिका शोभा कुमारी ने हम दोनों को क्रिश्चियन कहते हुए यह साफ तौर पर कह दिया कि तुम दोनों क्रिश्चियन हो और नए बाल सुधार गृह में अभी तक पूजा-पाठ नहीं हुआ है इसलिए तुम दोनों को अगर मैं वहां ले जाऊंगी तो वह अशुद्ध हो जाएगा और वहां का माहौल खराब हो जाएगा इसलिए तुम दोनों को यहां से कार्य से निकाल दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके अलावा भी संचालिका पर वहां कार्य | न्यूज़ सोर्स गिरिडीह न्यूज़

Most Popular

Recent Comments