डकरा। हिन्दु जागरण मंच ने बुकबुका पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को स्वदेशी पैड अपनाने के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर बेटी बचाओ के महानगर पदाधिकारी माया देवी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आहवान है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है। इसको लेकर ही स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओं के कार्य को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को स्वदेशी पैड अपनाने के लिये जागरूक किया गया। इस कार्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर पदाधिकारी माया देवी के अलावे धनञ्जय, मयंक सिंह, कृष्णा मुरारी, शिवम सिंह, आयुष सिंह एवं हिन्दू जागरण मंच खलारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला की पदाधिकारी और प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थी।