34.1 C
New Delhi
Tuesday, April 8, 2025
HomeLocal NewsKhalariखलारी - सीसीएल एनके एरिया ने छह निःशक्त को दिया ट्राई सायकल

खलारी – सीसीएल एनके एरिया ने छह निःशक्त को दिया ट्राई सायकल

डकरा। सीसीएल एनके एरिया द्वारा सीएसआर के तहत निःशक्त लोगों को ट्राई साइकल वितरण किया गया। एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी एके ओझा के द्वारा मंगलवार को ट्राई साइकल दिया गया। कोरोना वायरस महामारी के दौर में आज सारा विष्व इससे जंग लड़ रहा। सीसीएल एनके क्षेत्र भी इसमें शामिल होकर जरूरतमंदों का निरंतर सहायता कर रहा। एनके महाप्रबंधक संजय कुमार के मार्गदर्शन में एनके क्षेत्र अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अपने क्षेत्र में रहने वाले छह निःशक्त ज़रूरतमंदों को ट्राई सायकल सौंपा। ट्राई साईकल देकर एनके क्षेत्र ने इनकी मदद का छोटा सा प्रयास किया है। इस मौके पर चुरी मध्य पँचायत मुखिया मानसी देवी, विश्रामपुर उप मुखिया मनिता देवी, सीएसआर अधिकारी शशि कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments