रामगढ़: शुक्रवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पोषण संबंधित डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन एक्शन प्लान की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से पोषण संबंधित विषयों पर इंडिकेटरवार विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं उनके स्तर में वृद्धि के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्र अंतर्गत पोषण के संबंध में उठाए जा रहे कदमों पर जानकारी ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाओं, युवतियों आदि को दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए सरकार द्वारा पोषण के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।