12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedशादी समारोह पर कोरोना का कहर, दूल्हा की मौत

शादी समारोह पर कोरोना का कहर, दूल्हा की मौत

शादी समारोह पर कोरोना का कहर, दूल्हा की मौत

पटना – बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह ने कोरोना की चेन तैयार कर दी है। जिसे तोड़ने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पालीगंज में एक शादी समारोह में भाग लेने वालों में से अब तक 100 से ज्यादा लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इस क्रम में दुल्हे की भी मौत हो गई है, जबकि हलवाई से लेकर नाई तक कोरेाना पॉजिटिव पाए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक साथ इस समारोह में भाग लेने वाले 79 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इससे पहले भी 24 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर पालीगंज के डीहपाली गांव के रहने वाले शख्स गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था। शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था। उसकी शादी 15 जून को हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। दो दिनों के बाद दुल्हें की मौत हो गई। इसकी भनक जब प्रशासन को हुई तब समारोह में भाग लेने वालों की कोरोना जांच प्रारंभ हुई।सोमवार को इस संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। समारोह में शामिल 369 लोगों की जांच में 79 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 24 पहले संक्रमित हो चुके हैं। इस समारोह में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं।पालीगंज अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजित कुमार ने बताया कि कुछ मरीजों को बमेती, फुलवारीशरीफ भेजा गया है और अधिकांश को बिहटा भेजा गया है। पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय ने मंगलवार को बताया कि कई मुहल्लों को सील किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments