रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मांडू प्रखंड अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव में उपायुक्त को केंद्र में उगाए गए 15 प्रकार के चिकित्सीय पौधों से बने गुलदस्ते को भेंट किया एवं उन्हें गुलदस्ते में इस्तेमाल किए गए चिकित्सीय पौधों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं से कहा कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आप का एक महत्वपूर्ण योगदान है। आप जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सीधे संपर्क कर उन्हें विभिन्न प्रकार से योजनाओं का लाभ देने का कार्य करती हैं इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कई विषयों पर भी जागरूक करती हैं। पोषण माह के तहत आप जो भी आज इस प्रशिक्षण के दौरान सीखें उसे जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से आपको कई ऐसे पौधे जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं उनकी जानकारी दी जा रही है। उसे आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप लगाने का प्रयास करें एवं अन्य लोगों को भी इस संबंध में प्रेरित करने का कार्य करें।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र के पूरे परिसर का भ्रमण कर वहां किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के परिसर में पौधारोपण कर वृक्षों के महत्व का भी संदेश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू सहित अन्य उपस्थित थे।