देवघर – बैठक में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में व्यापक स्तर पर समीक्षा करतें हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा की संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत देवघर जिला में कुल 67,846 सुपात्र लाभुकों का चयन, किया जाना है।ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दिनांक- 17.09.2020 से 30.09.2020 तक आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि है, प्राप्त आवेदनों की सुपात्रा की जांच की अवधि 01.10.2020 से 10.10.2020 तक रखी गयी है। प्राथमिकता सूची का प्रारूप प्रकाशन अवधि 11.10.2020 से 15.10.2020 समाप्ति की तिथि है। इसके अलावा आपति आमंत्रण की अवधि दिनांक-15.10.2020 से 21.10.2020 के अलावा आपति निष्पादन अवधि 21.10.2020 से 31.10.2020 निर्धारित की गयी है। साथ हीं प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन अवधि 01.11.2020 से 10.11.2020 तक कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना तय की गयी है।