18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiनूतन नगर, एडल्हातु आवासीय कॉलोनी में अवैध खटलो की गन्दगी से महामारी...

नूतन नगर, एडल्हातु आवासीय कॉलोनी में अवैध खटलो की गन्दगी से महामारी का खतरा

रांची – नूतन नगर , एदलहातू , वार्ड नंबर 2 , मोराबादी में आवासीय कॉलोनी में अवैध खटलो के कारण गन्दगी का भरमार है जिस के स्वरुप में कभी भी इस क्षेत्र में महामारी फैलने के खतरा बना हुआ है | गन्दगी के अम्बार से यहाँ पर लोगों का जीना दूभर हो गया है | खटाल के गंदगी के सम्बन्ध में नगर निगम को कई बार शिकायत किया जा चूका है पर नगर निगम का की और से कोई करवाई नहीं की गई है है ये क्षेत्र नगर निगम वार्ड नंबर 2 में पड़ता है मोहल्ले में नाली की वयवस्था नहीं है , बार बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम से कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है जबकि नगर निगम के कर्मचारी नियमित समय पर होल्डिंग टैक्स लेने के लिए जरूर आते है , कुछ दबंग लोगों ने यहाँ पर अवैध खटाल बना रखा है और मोहल्ले में गोबर और गन्दगी का ढेर लगा रखा है जिससे मच्छर फ़ैल रखा है और कभी भी महामारी का विकराल रूप के सकता है , स्थानीय लोगों के खटाल वालो का विरोध करने पर ये दबंग खटाल वाले झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है , वार्ड सदस्य जब से चुनाव जीत के गए है उसके बाद इस मोहल्ले पर ध्यान नहीं दिया गया है , | भारत सरकार के स्वक्ष भारत अभियान का कोई असर यहाँ पर नहीं दीखता है

Most Popular

Recent Comments