एरेंडा स्थित कोविड अस्पताल में उत्क्रमित 10 बेड आई.सी.यू का उद्घाटन किया गया। कोरोना वायरस से रोकथाम की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सक्रिय प्रयास जारी है। इसी कड़ी में उपायुक्त, श्री शशि रंजन व अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती द्वारा उत्क्रमित आई. सी.यू का उद्घाटन कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने की ओर सार्थक कदम बढ़ाया है।
सिविल सर्जन श्री प्रभात कुमार द्वारा जानकारी दी गयी है कि उक्त आई.सी.यू में पर्याप्त संख्या में ऑक्सिजन सिलेंडर हैं। साथ ही कुल छह ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर मशीन, नए वेंटिलेटर, सक्सेशन मशीन,कार्डिएक मॉनिटर व कुल 10 बेड की व्यवस्था की गई है। आगे उन्होंने बताया कि नए वेंटिलेटर के उचित प्रयोग हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्राशिक्षण भी दिए गए हैं।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के मद्देनजर रोगियों की गंभीर-देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार उत्क्रमित आईसीयू में दस बिस्तरों की क्षमता है। यह वर्तमान में फैली कोविड-19 जैसी महामारी के रोकथाम व बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था ससमय उपलब्ध कराने में भी मददगार होगा। हमारा प्रयास है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर स्तर पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाय।