16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त ने किया तोरपा प्रखण्ड का दौरा

खूंटी – उपायुक्त ने किया तोरपा प्रखण्ड का दौरा

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा तोरपा प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। साथ ही एनजीओ प्रदान द्वारा किये गए कार्यों का निरक्षण भी किया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक रूप से उपायुक्त का स्वागत किया गया।
उपायुक्त द्वारा मुख्य रूप से गुफु एवं नवाटोली गाँव में विकास कार्य का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसमें उन्होंने समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (INRM) कार्य एवं बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत हो रहे आम बागवानी कार्य को विशेष रूप से सराहा।
मौके पर प्रदान के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि तोरपा प्रखंड के 52 गाँव में कुल 1120 लाभुको के साथ 681 एकड़ भूमि में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्य किये गए हैं। जिला एवं प्रखंड के सामूहिक प्रयासों से धरातल पर योजनाओं को सफल रूप प्रदान किया गया है। जिससे प्रखंड के गरीब परिवारों को आम बगान एक संपत्ति के रूप में भविष्य में मजबूत आजीविका के स्त्रोत के रूप में परिवर्तित होगी।
*उपायुक्त ने की ग्रामीणों से सीधी वार्ता*
================
इसी कड़ी में उपायुक्त ने गुफु गाँव के महिलाओं के साथ योजना बनाने एवं योजना के उचित क्रियान्वयन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार व स्वालम्बन की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए कहा गया कि इन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकेंगे और आत्मनिर्भर जीवन की ओर कदम बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बेहतर सम्पर्क स्थापित करने के निरन्तर प्रयास जारी हैं। जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायतवार नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों आम बागवानी के साथ-साथ उसकी उचित संचालन के लिए किए जाने वाले कार्यों की दिशा में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इन संयुक्त प्रयासों का लाभ सीधा ग्रामीणों को मिलेगा। इन लाभों को बहुउद्देश्यीय समझते हुए किसानों को तकनीकी तौर पर भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने खेतों में वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर उन्नत खेती करें।
इसके साथ ही इन योजनाओं से उनके जीवन में क्या परिवर्तन आया है इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान गुफु गाँव की पुष्पा देवी, इतवारी देवी, आरती देवी एवं अन्य महिलाओं ने नक्सा के माध्यम गाँव में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां साझा की।

Most Popular

Recent Comments