बोकारो :- सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा संरक्षित महत्वकांक्षी वैश्विक मिशन ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी कार्यक्रम में देश का पहला पार्टनर सिटी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उक्त कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु आज दिनांक 26 सितम्बर, 2020 को उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गई। उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने जिला खेल पदाधिकारी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति समर्थित इस महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम हेतु नगर के खेल प्रशिक्षकों को, प्रोफेशनल खिलाड़ियों, विभिन्न स्पोर्ट्स सेंटरो का डेटाबेस बनाने एवं अपडेशन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिवार -सह- ग्लोबल एक्टिव सिटी मुख्य पदाधिकारी श्री जयदीप सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील सिटी एवं चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों पर प्रत्येक अल्टरनेट रविवार को नगरवासी कर सकेंगे *” मॉर्निंग वाक एवं जागिग “* । जिला प्रशासन की ओर से सुबह 05:00 बजे से 09:00 बजे तक चिन्हित मार्गो को ट्रैफिक फ्री जॉन घोषित किया जाएगा। कोरोना कॉल में सरकार के द्वारा निर्देशित मापदंडों, एसओपी, फेस मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी नागरिक इस गतिविधियों को कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम की शुभारंभ की घोषणा जल्द की जाएगी। साथ ही कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पूरे भारतवर्ष का ध्यान खेल और स्वस्थ जीवन शैली के तरफ आकर्षित करना है।
■ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉरियर्स ऑफ ओलम्पिसम के रूप में उपायुक्त द्वारा खिलाड़ियों को किया जा चुका है सम्मानित-
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिवार -सह- ग्लोबल एक्टिव सिटी मुख्य पदाधिकारी श्री जयदीप सरकार ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर के खिलाड़ियों पर शिक्षकों एवं खेल विशेषज्ञों की अबतक का डेटाबेस बन चुका है, जिन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉरियर्स ऑफ ओलम्पिसम के रूप में उपायुक्त श्री राजेश सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया है जिसमें अपडेशन की जरूरत है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से सभी क्षेत्रों के अनुरूप ग्लोबल एक्टिविटी कार्यक्रम में भी प्रतिकूल असर पड़ा है। इस प्रतिकूलता के कारण ही ग्लोबल सिटी कार्यक्रम के तहत फरवरी 2020 में नागरिकों के लिए आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पश्चात सभी अपेक्षित विश्वविद्यालय लिपजिंग यूनिवर्सिटी का इंडो जर्मन स्पोर्ट्स वर्कशॉप का आयोजन रुक गया।
■ बोकारो एशिया का दूसरा चयनित शहर है-
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के द्वारा एशिया में मात्र दो शहरों का चयन ” ग्लोबल एक्टिव सिटी “कार्यक्रम के तहत किया गया है। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत भारतवर्ष में भी एक शहर को चयनित किया गया है। *अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पूरे भारतवर्ष में से चयनित होने का गौरव झारखंड राज्य के बोकारो स्टील सिटी शहर को प्राप्त हुआ है*। वहीं पूरे एशिया में ग्लोबल एक्टिव सिटी के तौर पर चयनित *दूसरा शहर है तुर्की राष्ट्र का कारासियाका शहर है।*
■ फिट इंडिया मूवमेंट का अंतरराष्ट्रीय वर्जन है-
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तर्ज पर ही यह ‘ग्लोबल एक्टिव सिटी’ कार्यक्रम रूपांकित है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के *प्रेसिडेंट श्री थॉमस बाच* का कहना है कि ग्लोबल एक्टिव सिटी कार्यक्रम दुनिया भर के तमाम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाएगा और उन्हें किसी ना किसी खेल से जुड़ने की प्रेरणा देने का कार्य करेगा। खेल खेलने से लोगों में स्ट्रेस का स्तर तो कम होगा ही अपितु ऊर्जा का स्तर भी बढ़ेगा। शारीरिक रूप से एक्टिव रहने पर लोगों में आज कल के *अनियमित जीवन शैली की वजह से उत्पन्न होने वाले रोग जैसे- ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप व मधुमेह आदि का खतरा बहुत कम* होगा और दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं पर हो रहे खर्च में भारी बचत की जा सकेगी। इसकी वजह से लोगों में असमय मृत्यु की घटनाओं पर भी भारी कमी आएगी। ग्लोबल एक्टिव सिटी कार्यक्रम स्वास्थ्य व सामाजिक जीवन/कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए लक्षित है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अपर नगर आयुक्त श्री शशिप्रकाश झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना भारती, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।