14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल के...

देवघर : मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल के खिलाफ के भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, सौपा राष्ट्रपति ज्ञापन

देवघर। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ तीन बिल पास करने के खिलाफ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माले और उसके अनुसागिक की इकाई किसान सभा , एक्टू और ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से किसानों के खिलाफ पास किए गए बिल के खिलाफ मोहनपुर प्रखंड में प्रखंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इन प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव महादेव यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी अंबानी जैसे बड़ी कंपनियों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए संसद से किसानों के खिलाफ तीन बिल को पास कराया है। उन्होंने कहां की केंद्र की मोदी सरकार कोरोना संकटकाल में भी देश के सार्वजनिक संस्थानों को बेचने में लगी हुई है। इन प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की केंद्र की मोदी सरकार रेलवे एयरपोर्ट,कोयला खदान, जैसे संस्थानों को बेच रही है। इस प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव महादेव प्रसाद यादव शम्भू दूरी अशोक महतो, रणजीत यादव समेत दर्जनों लोग प्रदर्शन में शामिल थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर

Most Popular

Recent Comments