पोषण माह के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निदेशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कृषि विज्ञान केंद्र पूर्वी सिंहभूम द्वारा विभिन्न प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं को न्यूट्री गार्डन की उपयोगिता एवं स्थापना का प्रशिक्षण दिया गया । तदुपरांत सेविकाओं को मौसमी बीज देकर किस तरह से आंगनबाड़ी केंद्र में इसे उगाना है इसके बारे मे बताया गया। इसके बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त सेविकाओं ने अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्र में बीज बोकर न्यूट्री गार्डन की स्थापना की।
गौरतलब है कि पोषण माह के अंतर्गत उचित पोषाहार को लेकर क्विज, स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। क्विज प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक ओर जहां पोषण संबंधी जानकारी दी गई। वहीं दूसरी ओर स्लोगन प्रतियोगिता में सेविकाओं ने विभिन्न तरह के स्लोगन के माध्यम से कुपोषण को दूर भगाने एवं बाल विवाह को समाप्त करने संबंधी जानकारी दी। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ‘तिरंगा भोजन खाएंगे, कुपोषण को दूर भगाएंगे’, ‘हरा साग-सब्जी खाएंगे, एनीमिया को दूर भगाएंगे’, ‘बाल विवाह को दूर भगाना है, बेटियों का भविष्य सवारना है। ‘सही पोषण,देश रोशन’ आदि स्लोगन लिखकर पोषण और बाल विवाह को दूर करने संबंधी जानकारी दी। पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं को संतुलित एवं पोषण युक्त आहार लेने एवं अपने-अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को इससे संबंधित जागरूकता लाने की जानकारी दी गई।