37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - विश्व नदी दिवस पर इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने आयोजित...

देवघर – विश्व नदी दिवस पर इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने आयोजित किया बैठक

देवघर। विश्व नदी दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर के द्वारा, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के परिसर में zoom पर एक मीटिंग रखी गई जिस का संचालन क्लब की शाखा अध्यक्ष डॉक्टर एकता रानी ने की.
इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर (आयुष डिपार्टमेंट )के डॉक्टर दिग्विजय भारद्वाज
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर एकता रानी ने नदियों के महत्व के बारे में जागरूक किया उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन देने के लिए नदियों को बनाया. नदिया है तो धरती पर जीवन है, हमें नदियों को संरक्षित करना है . नदियों में मृत जानवर और प्लास्टिक के अवशेष नहीं फेंके जाने चाहिए इसके अलावा फैक्ट्रियों से निकला हुआ कचरे को भी प्रोसेस करके फेंकना चाहिए।
इस जानकारी के बाद डॉक्टर भारद्वाज ले होम्योपैथी और स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दें.
जिसमें उन्होंने होम्योपैथी के नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी और कहा की होम्योपैथिक दवाएं बहुत ही सूक्ष्म रूप से शरीर पर असर करती हैं और क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तो इसके उपयोग का फायदा हर लोग को उठाना चाहिए..
इस कार्यक्रम में बहुत सारी महिलाएं जुड़ी थी और उन्होंने कई बीमारियों का मुफ्त परामर्श दिया और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मेनोपॉज में होने वाली परेशानियों से कैसे बचा जा सके..साथ ही साथ डॉक्टर साहब ने कई तरह की बीमारियों में होम्योपैथिक के कारागार चिकित्सा के बारे में बताया जाए ऐसे स्किन डिजीज, अर्थराइटिस, छोटे बच्चों की बीमारियां, एवं क्रॉनिक डिजीज… इसके साथ ही डॉक्टर साहब ने होम्योपैथी पर चल रहे शोध एवं भविष्य में इससे बढ़ रही संभावनाओं के बारे में भी जिक्र किया…
कोरोना से भी बचने के लिए जो होम्योपैथिक दवाएं कारागार है ,उनके बारे में उन्होंने बताया…
क्लब की अध्यक्ष अंजू बैंकर एवं उपाध्यक्ष रश्मि रंजन झा नहीं डॉक्टर साहब को धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की..
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया…

Most Popular

Recent Comments