16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने किए सभी केबल ऑपरेटरो...

बोकारो – जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने किए सभी केबल ऑपरेटरो के साथ बैठक की

बोकारो :- 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव, 2020 की घोषणा होते ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। आदर्श आचार संहिता के दायरे में ही रहकर कार्य करने तथा इसका क्रियांवयन ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जाए इस हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सभी केबल ऑपरेटरो के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिया गया कि राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के किसी भी प्रकार का न्यूज़ को चलाने या विज्ञापन चलाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि वह मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रमाणित किया गया हो। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी ऐसा समाचार अथवा विज्ञापन ना चलाया जाए जिससे सामाजिक सौहार्द्र आहत हो अथवा किसी वर्ग विशेष, समुदाय अथवा व्यक्ति पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी हो।
■ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण तरीके से निष्पादन हेतु सभी का सहयोग करने की अपील करते हुए यह निदेश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही होने अथवा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना भारती सहित टीम पीआरडी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments