18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - बाधाओं को दरकिनार कर दृढ़ संकल्प के साथ बढ़े छात्राएं

खूंटी – बाधाओं को दरकिनार कर दृढ़ संकल्प के साथ बढ़े छात्राएं

आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच जाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त आयोजन में अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती, जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत व एडीएफ, निखिल व दिव्या उपस्थित थे।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई है। इस पहल में सपनो की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके साथ ही छात्राओं को आई.आई.टी व मेडिकल की सिलेबस, वीडियोस व शिक्षण सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य आई.आई.टी प्रोफेसर व जानकारों से ऑनलाइन क्लास के जरिये जोड़ा जाएगा। इसके लिए निर्धारित निविदा समिति के अनुसंशा के आलोक में खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, कर्रा मुरहू, रनियां, एवं अड़की के 11वीं एवं 12वीं की 30 छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से आॅनलाई/आॅफलाईन शिक्षा Vidya Mandir Clases, New Delhi के द्वारा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है। वर्तमान में छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।
*यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष के पथ पर बढ़ते हुए आप कितने सफल बन रहे हैं– उपायुक्त*
==================
आज उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर करने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उपायुक्त ने छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की।
मौके पर उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि संघर्ष से निश्चित ही सफलता मिलेगी। शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उचित रूप से स्वयं को ढालने का प्रयास करें। हमें अपने अंदर ये जुनून रखना है कि हम किस प्रकार आगे बढ़ते हुए क्या बन पाए हैं। हमने क्या सीखा यह तब ही महत्वपूर्ण है जब हम सफल बन सके। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। अवसर को चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है।
आगे उपायुक्त ने छात्राओं को प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता “मंजिल दूर नहीं है” के सार को समझाते हुए उन्हें प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहीं, बल्कि जीत की ओर और भी विश्वास से अग्रसर होना चाहिए।
छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हमें हर मुकाम तक पहुंचा सकती है। वर्तमान में सभी छात्राएं जिन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियां कराई जा रही हैं उन्हें अपना अनुभव बेहतर करते हुए अन्य सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनना है। जिससे वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें।
इस दौरान उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छात्राओं के बीच आई.आई.टी व मेडिकल के पाठ्यक्रम की पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने हेतु उन्हें टैब भी उपलब्ध कराए गए।
इसी कड़ी में उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही शिक्षण प्रक्रिया के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Most Popular

Recent Comments