ग्रामीण विकास विभाग के निदशानुशार आज से ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है यह अभियान 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर एवं ग्राम स्तर पर जिले भर में चलाया जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराने की योजना है। इस दौरान जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण स्तर पर सभी घरों को नल से जल देने के लिए विलेज एक्शन प्लान बनाया गया है।
इसके तहत ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा जल सहिया द्वारा पंचायत तथा ग्रमीण स्तर पर आम जनों को जल जीवन मिशन से संबंधित जानकारी देगी एवं उनमें जन जन तक जल जीवन मिशन का संदेश देगी।
अभियान के तहत ज़िले विभिन्न ग्राम और पंचायत में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भिन्न-भिन्न आयोजन एवं गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
◆जल जीवन मिशन…..।
जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव के हर घर में नल से जलापूर्ति का लक्ष्य रखा गया है, जो वर्ष 2024 तक पूरा करना है। जल जीवन मिशन का यह विशेष देशव्यापी अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तौर पर चलाया जाएगा।
यह मिशन न सिर्फ जल आपूर्ति का सामधान करेगा बल्कि जलजनित बीमारियों से बचाने में भी मदद करेगा। शुद्ध पानी के मिलने से लोगों की सेहत भी सुधरेगी और इससे उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी, जिससे परिवार की आय में भी वृद्धि होगी।
राज्य सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2024 तक हर घर में नल का जल मिले. यूनिसेफ के साथ मिलकर राज्य सरकार संयुक्त तत्वावधान में इस योजना का शुभारंभ किया है।राज्य में जो भी पुराने जल मीनार बंद पड़े हैं उसको जल्द से जल्द चालू किया जाएगा। इस योजना के तहत गांव के युवा पंचायत के मुखिया, जल सहिया और तमाम लोगों को आगे लाया जाएगा.