लोहरदगा – राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस (02 अक्टूबर) के मौके पर आज नगर पर्षद की ओर से सभी 23 वार्डों में साफ-सफाई की गई और sanitization का कार्य किया गया। विशेषकर मैना बगीचा से हिंडाल्को मुख्यालय परिसर होते हुए साइडिंग तक सफाई अभियान चलाया गया और सड़क किनारे अलग-अलग किस्म के 101 पौधे लगाये गये। इस कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष अनुपमा भगत, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार समेत 21 श्रमिक शामिल हुए।
15 लोगों को दिया गया जॉब कार्ड
आज मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की भी शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाएगी। इस मौके पर 15 श्रमिको को जॉब कार्ड भी प्रदान दिया गया।