उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई कि गिरिडीह जिले में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जाएगा। जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्राम पंचायत, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जलसहिया एवं आमजनों को जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दें ।
उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दें, ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। इस निमित ग्राम स्तर पर मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य सहिया एवं सूजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छताग्राही, स्वच्छता दूत, निगरानी समिति के सदस्य को विशेष कर अपना योगदान विलेज एक्शन प्लान तैयार करने में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के और भी कार्यों जैसे जल संचयन, भूजलपुनर्भण, पानी का पुनः चक्रण, ग्रे जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं का रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह, एवं रानीमिस्त्री की सहभागिता अहम है।
*- अभियान की रूपरेखा निम्नवत् है:-*
1: दिनांक 02.10.2020 को जल जीवन मिशन विषय पर विशेष ग्राम सभा किया जाना है।
2: 03 से 08 अक्टूबर, 2020 तक जल जीवन मिशन रथ निकाला जाएगा जो गांव-गांव जाकर जेजेएम के बारे में समुदाय को जागरूक करेगा।
3: 05 से 06 अक्टूबर, 2020 तक जिला जल जांच प्रयोगशाला के माध्यम से चिन्हित ग्राम कार्य योजना के लिए जल स्रोतों का जल गुणवत्ता जांच।
4: 07.10.2020 को समुदाय के द्वारा जल संरक्षण पर पहल।
5: 08 से 10.10.2020 तक वीएचएनडी के दौरान सुरक्षित जल भंडारण और रख-रखाव एवं उपयोग पर चर्चा।
6: 09.10.2020 को प्रखण्डवार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्ययोजना बनाने पर बैठक/ उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया जाएगा।
7: 11.10.2020 से 14.10.2020 तक जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना बनाने का पहल।
8: 15.10.2020 को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलाई कार्यक्रम एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी।
उक्त अभियान की निगरानी जिला स्तर से निर्धारित परिणाम के आधार पर की जाएगी। जिला स्तरीय जल जीवन मिशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन निर्धारित गतिविधियों के अनुसार रिपोर्ट करते हुए उक्त अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उक्त अभियान के दौरानवैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक प्रोटोकॉल (मास्क, सेनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।