12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल, लोहरदगा की ओर से नगर...

लोहरदगा – बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल, लोहरदगा की ओर से नगर भवन में लगाया गया ऋण मेला

बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल, लोहरदगा की ओर से आज नया नगर भवन में ऋण मेला “Credit Outreach Programme” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुल 328 बैंक खातों में 10 करोड़ 62 लाख 80 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसमें कृषि से संबंधित 196 बैंक खातों में 98.95 लाख रु, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े 76 बैंक खातों में 270.3 लाख रु और खुदरा व्यापार से जुड़े 56 बैंक खातों में 693.55 लाख रु शामिल हैं।इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि किसानों को ऋण सही समय पर मिले इसके लिए किसान, बैंक और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय होना बहुत जरूरी है। बैंकों की स्थापना के पूर्व किसान ऊंची दरों पर ऋण लेते थे। इस ऋण को चुकाने में किसान का सब कुछ दांव पर लग जाता था और वह अक्सर साहूकार के कर्ज से नहीं उबर पाता था। बाद में देश की बैंकिंग व्यवस्था सुदृढ़ हुई और किसानों के काफी सस्ते दर पर ऋण मिलने लगा। लेकिन आज भी किसान के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करना काफी मुश्किल कार्यों में एक है। इस दिशा में बैंकों को उदार होने की जरूरत है। किसान जब बैंक में ऋण के लिए आवेदन देता है तो बैंक उस आवेदन की आवश्यक जांच कर तुरंत ऋण स्वीकृत करें ताकि किसान अपने किसानी कार्य की जरूरतें पूरी कर सकें।जिले में 52 हजार से अधिक पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकउपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 52 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हैं। सरकार ने सभी किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त वैसे किसानों को भी केसीसी देना है जो बेहतर किसानी कार्य कर रहे हैं। केसीसी ऋण से सस्ता कोई भी ऋण नहीं है। बैंक किसानों के प्रति अच्छी सोच रखें और उन्हें ऋण उपलब्ध कराएं।समय से ऋण चुका कर विश्वास जीतें किसानकिसानों को चाहिए कि अगर उन्हें बैंक से ऋण मिल जाता है तो वे फसल उपजा कर और उस उपज को बेचकर सबसे पहले बैंक का ऋण चुकाएं, बैंक का विश्वास जीतें। अगर बैंक का आप विश्वास जीत लेते हैं तो कभी भी ऋण मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। किसान ऋण लें तो उसका बेहतर उपयोग कृषि कार्य मे करें। अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी लोग ऋण लेते हैं और अपना उद्देश्य पूरा कर ऋण की राशि समय से बैंक को वापस कर देते हैं। हमारे देश में भी उदाहरण के तौर पर आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी किसान अपनी फसल बेचकर पहले ऋण चुकाते हैं, जिसके बाद बैंक भी वैसे किसानों को तुरंत अगले वर्ष के लिए ऋण देती है।कृषि के साथ पशुपालन भी करेंकिसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन कार्य भी करें तभी आय में वृद्धि होगी। पूंजी की दिक्कत नहीं होगी। किसान बंधु दुग्ध उत्पादन, मुर्गी,बत्तख,सुकर, बकरी पालन से भी जुड़ कर अपनी आय वृद्धि कर सकते हैं। लोहरदगा जिले में कई सेक्टर में उत्पादन की संभावनाएं हैं जिसमें हम अग्रणी बनकर निर्यातक बन सकते हैं।ज्यादा से ज्यादा ऋण लें किसान : उप विकास आयुक्तविशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा ऋण लें और उसका उपयोग कृषि कार्यों में करें। यह बहुत अच्छा प्रयास बैंकों द्वारा किया गया है। इसका किसान पूरा फायदा उठाएं। इसी तरह उद्योग के क्षेत्र में भी ऋण का सदुपयोग हो। अच्छा उद्यमी बनें।निर्भीक होकर ऋण लें किसान : एसडीओअनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि किसान निर्भीक होकर ऋण लें और उत्पादन करें। उत्पादन की मुख्य चीजें जमीन और श्रमिक आप स्वयं हैं,पूंजी बैंक दे रही है,लेकर आगे बढें। जिला प्रशासन का सहयोग आपके साथ है। अगर ऋण सही समय पर चुकाएंगे तो उसका क्रेडिट बढ़ेगा।योजनाओं का लाभ लें : गणेशराज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से कार्यक्रम में आये उप महाप्रबंधक गणेश टोप्पो ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं बैंकों से संचालित हो रही हैं। किसान के साथ-साथ इच्छुक व्यक्ति, उद्यमी, फुटपाथ विक्रेता समेत अन्य भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कई योजनाएं ऋण से संबंधित हैं तो कुछ पेंशन से हैं, कुछ बीमा से। कई स्कूली पाठ्यक्रमों में वित्तीय साक्षरता का विषय शामिल किया गया है जो बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा। मुद्रा लोन की योजनाओं से कोई भी लाभन्वित हो सकता है। अन्य अतिथियों ने भी दी जानकारीकार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र लोहरदगा की महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजन की जानकारी दी। साथ ही अन्य उद्योग को शुरू किए जाने के लिए जिला उद्योग केंद्र की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ऋण के लिए आवेदन की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया।जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम द्वारा जिले में केसीसी की स्थिति से अवगत कराया गया और बैंकों को अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। सामान्य किसानों को भी ऋण देने की अपील की।नाबार्ड के डीडीएम संजय त्रिवेदी द्वारा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी का गठन और सीमांत किसानों को ऋण उपलब्ध कराए जाने की विस्तृत जानकारी दी।आज के कार्यक्रम मेंअग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार नाग,पंचू भगत,भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक कुमार रंजन,सहित बैंक से जुड़े पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments