12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaलोहरदगा - मैं जिले के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध : धीरज...

लोहरदगा – मैं जिले के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा – सरकार के द्वारा बहुत सारी कल्याण की योजनाएं संचालित हो रही है। सरकार द्वारा लगातार गरीब-बेसहारों को अपनी योजनाओं से लोगों को सहयोग किया जा रहा है। लोहरदगा जिला मेरा गृह है, इस जिला को बढ़ाने में मेरे बड़े भाई का अहम योगदान रहा। अगर जिले को बढ़ाने में मैं नाकाम रहा तो यह मेंरे लिए दुख की बात होगी। उक्त बातें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आज समाहरणालय मैदान में आयोजित परिसंपत्तियों के वितरण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो, उसके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं, वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के 164 लाभुकों को 76.49 लाख रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 201 किसानों के बीच कुल एक करोड़ पंद्रह लाख पांच हजार एक सौ रूपये का केसीसी प्रदान किया गया। इसके लिए अतिरिक्त प्रत्यक्षण हेतु सरसों के बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, थ्रेसर एवं रोटामेटर का भी अनुदानित दर पर वितरण किया गया।
परिसंपत्तियों से बढ़ायें अपनी आय : डाॅ रामेश्वर उरांव
माननीय मंत्री, योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार डाॅ रमेश उरांव ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि किसान जो परिसंपत्ती प्राप्त कर रहे हैं उससे अपनी आय बढ़ायें। अगर एक क्विंटल आप धान का बीज लगाकर अगर बीस क्विंटल धान उपजाते हैं तो ही परिसंपत्तियों का लाभ मिलेगा। आप परिसंपत्तियों का पूरा लाभ उठायें। ट्रैक्टर से मिट्टी ढोकर और खेत की जोत से आप अपनी आय बढ़ा सकते हैं। रोजगार बढ़ायें और अपना लाभ बढ़ायें।
पुल-पुलिया बनायेंगे
माननीय मंत्री ने कहा कि जो हुसरू और पुंदाग नाला में पुलिया का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में सरकार से बात हो चुकी है। लोहरदगा जिले में पेयजल की सुविधा दी जायेगी। जहां ट्रांसफार्मर नहीं हैं वहां ट्रासंफार्मर दिया जायेगा। 14 का आवेदन आया है जिसमें सात की आपूर्ति प्राप्त हो चुकी है। आने वाले दिनों में सभी ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा। लोगों की असुविधा को सुविधा में बदला जायेगा।
उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा की
माननीय मंत्री ने उपायुक्त समेत डीडीसी और आइटीडीए निदेशक के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि जिले की विकास करने वाली टीम है। सभी के सहयोग से जिले को आगे ले जाया जायेगा।
संवेदनशील होकर कार्य कर रहा जिला प्रशासन : उपायुक्त
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सभी उचित मांगों को पूर्ण करने में जिले के पदाधिकारीगण तत्पर हैं। आज किसान मित्रों को के. सी. सी. स्वीकृति पत्र, कल्याण विभाग की ओर से लाभूकों को ट्रैक्टर, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ओला वृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा राशि दी जा रही है। मनरेगा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। केसीसी से किसान रबी की खेती के लिए ऋण प्राप्त करें। जिन किसानों को खाद-बीज की आवश्यकता है उन्हें काफी कम ब्याज पर यह ऋण उपलबध हो सकेगा और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। किसान संपन्न बनेंगे तभी क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
जिले में अभी अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों को कोविड टेस्ट कराया जा रहा है और कोविड से संबंधित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सम्पूर्ण जिला एकजुट होकर काम कर रहा है।
सर्वे में हुए त्रुटि में हो सुधार, पुंदाग व हुसरू में बने पुल
उपायुक्त द्वारा पेशरार प्रखण्ड के पुंदाग व हुसरू नाला में पुल निर्माण और सड़क की स्वीकृति का अनुरोध माननीय मंत्री से किया गया। साथ ही जिले में हाल सर्वे में हुए त्रुटियों को सुधार किये जाने के लिए जिले की ओर से राज्य सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बाईपास सड़क निर्माण नहीं रहने से काफी परेशानी होती है इसलिए बाईपास सड़क जो प्रस्तावित है, उसे यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की दिशा में पहल करें। लोहरदगा शहर में बहुत पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था से कार्य चल रहा है। वर्तमान समय में आबादी बढ़ने के कारण उक्त व्यवस्था अब कारगर नहीं है। अतः नये जलापूर्ति योजना की स्वीकृति हेतु माननीय मंत्री आवश्यक पहल करने की कृपा करें। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही जिला में नया सदर अस्पताल का निर्माण एवं स्टेडियम का निर्माण भी आवश्यक है।
वितरण की गई परिसंपत्तियां
• अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आय वृद्धि एवं आजीविका विकास योजना अंतर्गत समेकित जनजाति विकास अभिकरण, लोहरदगा द्वारा तीन लाभुकों के बीच सुखदेव उरावं को ट्रैक्टर, संदीप उरांव को सवारी गाड़ी और मोहन भगत को टेम्पो प्रदान किया गया जिसकी कुल लागत 20,28, 012 रूपये है।
• वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वोतर भारत में हरित क्रांतिम का विस्तार योजना के तहत तीन लाभुकों को कृषि यंत्र दिया गया जिसमें जुरिया के इंद्रजीत भगत व तोड़ार के प्रमोद एक्का को मल्टी क्राॅप थ्रेसर तथा तिसिया के मनीष उरांव को रोटावेटर प्रदान किया गया। तीनों परिसंपत्तियों की कुल लागत पांच लाख सात हजार रूपये है जिसमें अनुदान राशि दो लाख बाईस हजार रूपये है।
• प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 20 लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें प्रति लाभुक दी जाने जानेवाली राशि 1.30 लाख रूपये है।
• आपदा प्रबंधन विभाग, लोहरदगा की ओर से ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति पूर्ति की राशि से संबंधित स्वीकृति पत्र प्रति लाभुक 10935 रूपये की दर से कुल पांच लाभुकों के बीच वितरित किया गया।
• श्रम विभाग की ओर से सांकेतिक रूप से पांच लोगों के बीच साड़ी एवं पैंट-शर्ट का कपड़ा वितरित किया गया।
*कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि निसिथ जयसवाल, राज्यसभा के प्रतिनिधि अशोक यादव समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारीगण और लाभुकगण मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments