समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं कालाजार से संबंधित ज़िला टास्क फ़ोर्स कि बैठक आयोजित हुई।
कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति :
बैठक मे डब्लूएचओ के प्रतिनिधि ने बताया कि भारत मे अगले कुछ माह तक कोरोना संक्रमण की वैक्सीन आने की संभावना है। इस दैरान उन्हें कोविड संक्रमण के लिए लागये जाने वाले टीके कि जानकारी दी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक्शन प्लान पर चर्चा की।
इसके अलावे उन्होंने टीके की मैन्युफैक्चर प्रणाली एवं वितरण की स्थिति के विषय मे बताया तथा राज्य से ज़िले में कोविड संक्रमित मरीज़ों का तुलनात्मक अध्ययन किया।
इस दौरान कोल्ड चैन, मैन पावर, वैक्सीन स्टोर आदि पर चर्चा हुई।
उपायुक्त द्वारा टीकाकरण हेतु तैयारियों की समीक्षा :-
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा गई। निकट भविष्य में वैक्सीन की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने किए जा रहे सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समन्यवय स्थपित कर कार्य करने का निदेश दिया।
उपायुक्त द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण तथा वैक्सीनेटर के डाटा बेस संधारण आदि तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा की तथा सिविल सर्जन को इससे संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन आने की स्थिति में सरकार द्वारा वैक्सीन के भंडारण (स्टोरेज) और वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) से जुड़ीं तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसके लिए पीएचसी स्तर पर भंडारण के लिए शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर संरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट हेतु भवन, बिजली एवं मैन पावर की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि वैक्सीन आने के पश्चात सुनियोजित तरीके से कोविड-19 का टीका लगाया जा सकें तथा आवशयकतानुसार MPW की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही कोल्ड चेन प्वॉइंट हैंडलर एवं वैक्सीनेटर की नियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
★उपायुक्त ने दिए निर्देश :-
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए जिले के क्षेत्रीय और जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर को चिन्हित करें।
जिला स्तर का रोडमैप तैयार करने के साथ ही परखण्डवार एमओआईसी, बीडीओ माइक्रो मैनजेमेंट प्लान बना ले तथा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हीतिकरण कर लें ताकि वह टीका देने में सक्षम रहें।
उन्होंने कहा प्रखण्ड स्तर पर टीकाकरण हेतु टीम का गठन करें। इस दौरान उन्होंने सभी एमओआईसी को अपने प्रखण्ड में समीक्षा कर स्थिति स्पष्ठ करने का निर्देश दिया ताकि टीकाकरण के क्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने और कोल्ड चेन के हैंडलिंग और प्रबंधन के लिए मेडीकल स्टाफ को जरुरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर टास्क फ़ोर्स का गठन कर कामकाज का देखरेख सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए एमपीडब्ल्यू,एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षण दिया जाय।
■पल्स पोलियो अभियान का एक्शन प्लान:-
उपायुक्त राम निवास यादव ने पूर्व में पल्स पोलियो अभियान की सफलता का श्रेय कर्मियों,एमओआईसी, बीडीओ को देते हुए कहा कि हमने एक टीम की तरह पूर्व में काम किया और ज़िले को सफल बनाया ठीक इसी प्रकार 17 जनवरी से राष्ट्रीय स्तर पर प्लस पोलियो अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा हमें इसी प्रकार काम करते हुए दोबारा ज़िले में अभियान को सफ़ल बनाना है। जिसके लिए हमें समन्यवय बना कर कार्य करना है।
इस दौरान उन्होंने कर्मोयों से कहा बूथ लेवल एक्टिविटी पर ज़ोर दें ताकि बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाया जा सके इसके अलावे उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया एवं कोविड के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व में पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत कर्मियों को दिए गए इंसेंटिव की जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को किसी का भी इंसेंटिव बकाया न रखने एवं तत्काल राशि भुगतान कर देने का निर्देश दिया।
■कालाजार की समीक्षा :-
बैठक में ज़िले में कालाजार की स्थिति पर चर्चा कि गयी जिसमे बतया गया राज्य के सिर्फ़ चार ज़िले जिसमे साहिबगंज जिला भी है में कालाजार की बीमारी है।
इस दौरान बताया गया कि टीकाकरण के माध्यम से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस दौरान उपायुक्त ने इस बीमारी के फ़ैलने का कारण एवं ज़िले में मरीजों की संख्या आदि की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कालाजार के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली एवं आवस्यक निर्देश दिये।