लोहरदगा – माननीय मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव, योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आज तीन भवनों का उद्घाटन लोहरदगा जिला में किया गया।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री द्वारा महिला थाना परिसर में महिला, बाल विकास एवं सामजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सखी वन स्टाॅप सेंटर योजना के अंतर्गत निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन में दो अस्थायी आश्रय, एक मनो समाजिक परामर्श कक्ष, एक कानूनी सहायता एवं परामर्श कक्ष, एक पुलिस सहायता कक्ष, चिकित्सा सहायता कक्ष और एक सभा कक्ष है। इसमें एक ही छत के नीचे किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिला को संक्षरण एवं सुरक्षा दिये जाने का उदेश्य है। उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे। यह भवन कुल 35 लाख रूपए की लागत से बना है।
जिला परिषद के नये भवन का उद्घाटन
माननीय मंत्री द्वारा जिला परिषद कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन में कुल 28 कमरे हैं। भवन का निर्माण स्टेट फण्ड से हुआ है जिसकी लागत 2.57 करोड़ रूपए है। उदघाटन के मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुनैना कुमारी, सभी सदस्यगण समेत अन्य मौजूद थे।
आईटीडीए कार्यालय नये भवन होगा शिफ्ट
माननीय मंत्री द्वारा आइटीडीए कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन की लागत 1.47 करोड़ रूपये है। इस भवन में 22 कमरे व दो सभागार हैं। इस मौके पर आईटीडीए कार्यालय के सभी कर्मीगण मौजूद थे।