आज सदर अस्पताल साहिबगंज में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम द्वारा जिले में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कूपन ड्रॉप बॉक्स की लॉन्चिंग की गयी।मौके पर माननीय मंत्री श्री आलम ने कहा कि वैसे लोग जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की अपनी प्रथम डोज़ ले ली है और उनके दूसरे डोज़ की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं लकी ड्रॉ प्रतियोगिता में जरूर हिस्सा लें एवं 06 से 31अक्टूबर के बीच वैक्सीन ले ताकि वह पुरस्कार जीत सकें।ज्ञात हो कि जिले में कोविड टीकाकरण का 100% दूसरा डोज़ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है जिसमें 06 से 31 अक्टूबर तक की अवधि में जो भी लाभुक कोविड _19 का दूसरा डोज़ लेंगे उनका कूपन के माध्यम से उनका डिटेल भरकर ड्रॉप बॉक्स में जमा किया जाएगा, यह व्यवस्था सभी प्रखंडों में रहेगी एवं अंत में सभी बॉक्स को जिला लाया जाएगा जहां उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा 02 नवंबर को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।लकी ड्रॉ में :-★प्रथम स्थान पाने वाले लाभों को टीवी★द्वितीय स्थान पाने वाले को रेफ्रिजरेटर★एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मोबाइल फोन दिया जाएगा।