दिनांक 02-10-2020 दिन शुक्रवार गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर बापू वाटिका, मोराबादी मैदान के समक्ष महिलाओं एवं बच्चियों के साथ उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बलात्कार एवं हत्या की तेजी से बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के द्वारा रखा गया। मौके पर प्रदेश महिला प्रभारी यासमीन लाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथरस की जो घटना हुई उसने इंसान और इंसानियत को शर्मसार कर दिया। दलित समाज की बेटी के साथ जिस तरीके से गैंगरेप हुआ ,रीड की हड्डी तोड़ी गई,जीभ काटी गई, आरोपियों पर FIR करने में 8 दिन लग गए, इलाज की समुचित व्यवस्था तक सही से नहीं की गई। यह बतलाता है की मोदी और योगी की सरकार इस मामलों में कितने सजग हैं इतना ही नहीं बच्ची की हत्या के बाद जिस तरीके से मोदी और योगी प्रशासन ने बच्ची की लाश को घर वाले को देने से मना कर देते है रोते बिलखते परिजनों को घर में बंद कर चोरी छुपे शव को रात्रि में जलाया जाता है और शव जलाने के बाद पुलिस कहती है कि रेप हुआ ही नहीं। यह दर्शाता है कि योगी सरकार सबूत मिटा कर बलात्कारियों का संरक्षण कर रही हैं।आखिर किस कानून के तहत बच्ची की लाश को परिजन को नहीं दिया गया और चोरी छुपे जला दिया जाता है। सिर्फ यह एक घटना नहीं है बलरामपुर, आजमगढ़ समेत, राजस्थान की अजमेर जैसी अनेक घटना के साथ-साथ रांची के सुखदेव नगर में जिस तरह से 4 साल के बच्ची के साथ 60 साल का मकान मालिक बलात्कार कर मानवता को शर्मसार करता है।
रांची जिला संयोजक के जिला संयोजक अजय मेहता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार यह मांग करती रही है कि बलात्कार के मामले में zero tolerance का रूप अख्तियार करते हुए रेप के हर मामले का फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई एवं फांसी की सजा सुनिश्चित करने के कानून को संसद में पारित करें । इसी मांग को लेकर महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार और हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करोना काल में सामाजिक दूरी का ध्यान में रखते हुए बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एक दिवसीय उपवास रखा। मौके पर प्रदेश कार्यकारी सचिव अविनाश नारायण, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राजन सिंह, महानगर संयोजक संदीप भगत, पवन पांडे, हिंदूवा उरांव, के विश्वा,खुशहाल साहू, अखिलेश तिवारी,अशोक महतो,रिजवान अख्तर, संतोष विश्वकर्मा, संजय मेहता, तमन्ना बेगम, अमन कुमार, आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे