नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 6 बैंकों को अपनी सूची से बाहर करने का फैसला किया है। आरबीआई ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और इलाहाबाद बैंक समेत छह सरकारी बैंकों के नाम को आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है। रिजर्व बैंक ने एक अधिसचूना जारी कर यह जानकारी दी है। ये छह बैंक सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं।
ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में, केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है। इन विलयों के बाद अब देश में सात बड़े तथा पांच छोटे सरकारी बैंक हैं।
साल 2017 में देश में 27 सरकारी बैंक थे, जो अब कम होकर 12 रह गये हैं। दरअसल, इन सभी बैंकों का विलय हो चुका है। यही वजह है कि आरबीआई ने सूची से बाहर किया है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल बैंक को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में जाना जाता है।