13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLifestyleTravelझारखण्ड-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा में घर...

झारखण्ड-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा में घर जाना हुआ अब आसान, 200 और ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे,

क्या आप झारखण्ड-बिहार के निवासी हैं? काम के सिलसिले किसी दूसरे राज्य में निवास करते हैं…और पर्व पर अपने घर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. भारतीय रेलवे कोरोना वायरस संक्रमणकाल में सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहा है.रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने कहा है कि भारतीय रेल त्यौहारी सीजन में 15 अक्टूबर 2020 से 30 नवम्बर 2020 के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है. रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 22 मार्च 2020 से रद्द हैं. रेलवे ने राज्य सरकारों की जरुरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है. अक्टूबर-नवम्बर में जब दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावाली और छठ जैसे बड़े त्यौहार आते हैं उस समय यात्रियों की संख्या बढ जाती है. खासकर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. रेलवे इस स्थिति के मद्देनजर 200 ट्रेन और चलाने की तैयारी पर काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से आधी से ज्यादा झारखण्ड, बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी.

Most Popular

Recent Comments