18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - हरदिल अजीज डॉ नवल किशोर के निधन पर इंडियन मेडिकल...

देवघर – हरदिल अजीज डॉ नवल किशोर के निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

देवघर। कल सोमवार की संध्या साढ़े सात बजे डॉ नवल किशोर के आकस्मिक निधन पर आईएमए देवघर द्वारा मंगलवार को शाम 7 बजे आईएमए हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए के सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं उनके परिजनों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की।
शोक सभा में इंडियन मेडिकल एसोसियशन के सचिव ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमारे साथी आदरणीय डॉ नवल किशोर नहीं रहे। कल शाम उन्होंने त्रिदेव अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें कुछ दिनों पहले पीलिया हो गया था, जिसके आगे के इलाज के लिए कोलकाता जाने के दौरान जसीडीह स्टेशन पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उनका त्रिदेव ICU में इलाज किया गया, लेकिन सारी कोशिशों के वावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
स्वर्गीय. डॉ. नवल किशोर
आई एम ए सचिव ने आगे कहा कि डॉ नवल बहुत जिंदादिल और मिलनसार व्यक्ति और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक थे। वो गीत भी बहुत अच्छा गाते थे और शायरी भी लिखते थे। उनकी आयु मात्र 43 वर्ष थी। उन्होंने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की थी। देवघर में वे 15 सालों से चिकित्सा सेवा दे रहे थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर

Most Popular

Recent Comments