18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihमंदिर प्रांगण में साफ-सफाई के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते...

मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मंदिर खोलने की अनुमति :- उपायुक्त

दिनांक 07.10.2020 को उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पीरटांड़ प्रखंड अन्तर्गत मधुबन के सभी मंदिर प्रबंधक/कमिटी/ मठाधीशों एवं पदाधिकारियों के साथ मंदिर खोलने संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा अनलाॅक-05 से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसके तहत राज्य में कन्टेनमेंट जाॅन के बाहर सभी धार्मिक स्थल खोले जायेंगे। इसके लिए 08 अक्टूबर से पहले सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया जायेगा। फिलहाल स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं सिनेमा हॉल को खोलने को लेकर किसी तरह की राहत सरकार द्वारा नहीं दी गई है।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए आदेश के तहत मंदिर खोलने संबंधित शर्तों के अधीन इजाजत दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि मंदिर खोलते एवं बंद करते वक्त निश्चित रूप से प्रतिदिन साफ-सफाई, नियमित रूप से सैनिटाइजेशन एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णत: अनुपालन करना सुनिश्चित करें। मंदिर प्रांगण में प्रवेश एवं दर्शन के पूर्व कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मंदिर कार्यालय द्वारा थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर आदि का प्रयोग कराते हुए साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा वैसे व्यक्ति जो खांसी/जुकाम/बुखार अथवा किसी अन्य असाध्य बीमारी से ग्रसित हो अथवा गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति न दी जाए। साथ ही मन्दिर परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जांच किया जाए ताकि सभी व्यक्तियों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी और अधिकारियों की संबंधित स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की जाय ताकि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो और लोगों की पारस्परिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अन्ततः मंदिर प्रबंधकों/संचालकों से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किये जा रहे कार्यों में सहयोग करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जाए जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ना केवल हम सभी अपितु संपूर्ण जिले एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं को इस वैश्विक आपदा से बचाया जा सके और कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सकें।
*■ बैठक में इनकी रही उपस्थिति…*
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, पीरटांड़ तथा मधुबन क्षेत्र के सभी मंदिर प्रबंधक/संचालक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments