आज दिनांक 07 अक्टूबर, 2020 को खूँटी जिला के कर्रा प्रखण्ड के छाता पंचायत के ग्राम छाता, बिलसिरिंग, गलियोंडर, गोसो, केदली, पंडरा, सेताहारू, मुरहू प्रखण्ड के कुदा पंचायत के बुरजू, ओतोंगओड़ा, रूईटोला, हेठगोवा पंचायत के बुरूमा, हेठगोवा, केवड़ा पंचायत के केवड़ा, सरवदा, चेन्दागुटु, गोड़ाटोली पंचायत के मारंगटोली, मलियादा, गनालोया पंचायत के मड़गांव, ओस्केया एवं हस्सा पंचायत के माहिल ग्राम में जन जागरूकता रथ दौरा कर हैंडआउटस, पंपलेट आदि के माध्यम से समुदाय को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के संदेश को गांव में घर-घर तक पहुँचाया गया। साथ ही जन-जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम स्तर पर कार्य योजना, विलेेज एक्शन प्लाॅन बनाने के संबंध में भी बताया गया।