12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsLohardagaउपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज एससीए की बैठक

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज एससीए की बैठक

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज एससीए के अंतर्गत विभिन्न विभागों आरईओ, ग्रामीण विशेष प्रमण्डल, लघु सिंचाई, एनआरईपी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला परिषद व भवन प्रमण्डल की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई व लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निदेश दिये गये।
आरईओ
आरईओ के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि पेशरार प्रखण्ड के नवडीहा फेतहपुर से मूंगो पुंदाग मोड़ वाया शाही घाट तक पथ निर्माण का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण करें। इसी प्रकार किस्को प्रखण्ड के हिसरी से कोरगो पथ पर आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आरईओ की योजनाओं में पेशरार प्रखण्ड में पत्थलकुदवा चैक से लातेहार सीमा तक पीसीसी निर्माण का कार्य 20.10.2020 तक, सेन्हा प्रखण्ड में मुर्की पीएमजीएसवाई पथ से निरहु मोड़ तक पथ निर्माण का कार्य 06.10.2020 तक, कुडू प्रखण्ड में ग्राम टीको में पीसीसी पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा आरईओ की अधिकतर योजनाओं को एक माह के भीतर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा आरईओ के किये जा रहे पीसीसी पथ निर्माण, गार्डवाल, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्याें की समीक्षा की गई। कुछ योजनाओं में निर्माण कार्य बारिश के बाद किये जाने का निदेश दिया गया।
एनआरइपी
उपायुक्त द्वारा एनआरइपी के सेन्हा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य 15 दिन में पूर्ण करने का निदेश दिया गया। नवाडीपाडा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लोहरदगा में डीप बोरिंग का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। विभाग द्वारा पीसीसी पथ, आरसीसी पुलिया निर्माण की योजना समीक्षा की गई।
जिला परिषद
उपायुक्त द्वारा पेशरार प्रखण्ड में मुख्य पथ से जोमिया टोला तक पीसीसी निर्माण कार्य इस माह पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त किस्को प्रखण्ड में निरहु टोली से नवाटोली तक आरसीसी पथ निर्माण, पेशरार प्रखण्ड में ग्राम जवाल मुख्य पथ में पीसीसी पथ निर्माण, भण्डरा प्रखण्ड में ग्राम उदरंगी तालाब के पास से प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तक पीसीसी पथ निर्माण, लोहरदगा सदर प्रखण्ड में कुटमू प्राथमिक विद्यालय से टाना स्कूल जानेवाले पथ तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
भवन प्रमण्डल
भवन प्रमण्डल को केकरांग में सीआरपीएफ कैंप में वाॅच टावर और मुर्मू में बैरक निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार समेत सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments