32.1 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं के...

रामगढ़ – उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु जारी प्रोटोकॉल के संबंध में दी जानकारी

रामगढ़: बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर बृहस्पतिवार से रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु आने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल की विस्तार से जानकारी दी।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि बृहस्पतिवार से जिले के अन्य धार्मिक स्थलों सहित चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप्पा मंदिर भी आम श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा है। काफी प्रचलित होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के दर्शन हेतु आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा त्रिशूल मॉडल बनाया गया है जिसका पालन सभी श्रद्धालुओं, दुकानदारों सहित अन्य सभी लोगों को करना होगा। त्रिशूल मॉडल के तहत सभी को पूरे समय मास्क लगाए रखना होगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं रजरप्पा मंदिर समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मंदिर अंतर्गत सभी क्षेत्रों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि दर्शन हेतु आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को https://rajrappa.in/booking/ वेबसाइट के माध्यम से टोकन प्राप्त करना होगा बिना ऑनलाइन टोकन प्राप्त किए किसी भी श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं होगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक समय में सीमित संख्या में लोगों को मंदिर में दर्शन करने की अनुमति होगी इसके लिए अभी प्रति घंटे 80 श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है।
मंदिर में दर्शन हेतु समय सुबह 6:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर समय के अनुसार टोकन प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही बली हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समय का निर्धारण किया गया है। बली की प्रक्रिया के लिए सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं अपराहन 12:00 बज

Most Popular

Recent Comments