आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर विशेष समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में एलडीएम, खूंटी द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किये जाने कार्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।साथ ही सभी बैंकों के प्रबन्धको से आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई, तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार लिंक, प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्देश दिया कि ब्रांच वार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने आधार लिंकेज के लिए निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना चाहिए।
*कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का सही माध्यम बने– उपायुक्त*
===================
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को पी०एम०ई०जी०पी० के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाने एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग एवं बैंक के अधिकारियों को निदेशित किया कि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाय व उनकी समस्याओं का समाधान करें।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाओं की निरन्तर समीक्षा हेतु प्रत्येक सप्ताह एलडीएम के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड वार बैंको का मूल्यांकन रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
आगे उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि एलडीएम द्वारा समय-समय पर बैंकों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जाना चाहिए। साथ ही आगन्तुकों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आमजनों से बेहतर सम्पर्क स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओ के सम्बंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जानी चाहिए। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए बैंकों में आवश्यक व्यवस्था की जाय। इसमें मुख्य रूप से सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग व सेनीटाइजेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।