रामगढ़: जल जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिले में 2 से 15 अक्टूबर तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जल जीवन मिशन पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है। इस अभियान के तहत रामगढ़ जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जल जीवन मिशन के विषयो के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के अन्य कार्य जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी का पुन:चक्रण, जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह तथा रानीमिस्त्री की सहभागिता के प्रति लोगों को जानकारी दी गयी।