18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsयह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद का चुनाव है - बाबूलाल मरांडी

यह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद का चुनाव है – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी के विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन का परिवार संथाल परगना छोड़कर राज्य में और कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ सकता है और न चुनाव जीत सकता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन खुद संथाल के बरहेट से विधायक हैं। उनकी भाभी जामा से विधायक हैं और तीसरा भाई दुमका से चुनाव लड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद का चुनाव है। बता दें कि सोमवार को एनडीए की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई जिसमें बाबूलाल ने उक्त बातें कही।
बाबूलाल मरांडी ने कहा- फल-फूल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा राज्य में असल उद्योग बंद होने के कगार पर है लेकिन पिछले नौ महीने से यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा फल-फूल रहा। ऐसी क्या हड़बड़ी थी कि 30 सिंतबर को तबादले की अधिसूचना जारी हुई और उसी दिन उस अधिसूचना के सारे तबादले रद्द भी कर दिये गये। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को बिचौलिए चला रहे हैं और जिस राज्य में बिचौलिए सरकार चलाएंगे वहां कभी भी विकास नहीं हो सकता। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट मची हुई है, लेकिन राज्य की जनता हेमंत सरकार को जल्द ही सत्ता से उखाड़कर फेंक देगी। इसकी शुरुआत बेरमो और दुमका विधानसभा में उपचुनाव से होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को जीतना न सिर्फ एनडीए के लिए बल्कि राज्य की जनता के लिए जरुरी है। मेरा दावा है कि दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाएगी। दोनों विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। इससे पहले हम राज्यसभा चुनाव भी मजबूती से मिलकर लड़े और जीते भी।
प्रेसवार्ता में बाबूलाल जी के अलावा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो , भाजपा झारखंड अध्यक्ष दीपक प्रकाश , बेरमो विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर बाटुल , लंबोदर महतो जी मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments