रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी में स्थित सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के तहत योजनाओं के चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक में मौजूद जिला परिषद के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी को सरकार द्वारा 15 वे वित्त आयोग के संबंध में प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक के दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्रों में 15वें वित्त आयोग के तहत विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों के चयन की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पंचायती राज विभाग के डीपीएम को जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित सभी योजनाओं को जल्द से जल्द ग्राम सुविधा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़ को सभी योजनाओं के तहत प्राप्त आवंटन के आलोक में डीपीआर तैयार करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्रों में पूर्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ एक क्षेत्रों में अब तक शौचालय हैंडोवर ना होने की बात उप विकास आयुक्त के समक्ष रखी गई जिस पर उप विकास आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को को त्वरित कार्रवाई करते हुए शौचालय हैंडोवर करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास योजनाओं के तहत लगाए गए एलईडी लाइट में खराबी होने की बात की गई जिस पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द उसे ठीक कराने का आश्वासन दिया गया।
उपरोक्त के अलावा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष जिला परिषद रामगढ़, जिला परिषद रामगढ़ के सदस्य,सभी प्रखंड प्रमुख, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद रामगढ़, जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता जिला परिषद सहित अन्य उपस्थित थे।