14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - आकांक्षी जिला से संबंधित विकास कार्यों की सामीक्षा बैठक आयोजित

साहिबगंज – आकांक्षी जिला से संबंधित विकास कार्यों की सामीक्षा बैठक आयोजित

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला से संबंधित विकास कार्यों की सामीक्षा बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा एनआरईपी के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए 2018-19 की योजनाओं को अगले 20 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं एवं स्वच्छता प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा गया कि वर्तमान में आकांक्षी जिला अंतर्गत 20 योजनाएं प्राप्त हैं।जिसमें से 4 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, 6 योजनाएं 15 अक्टूबर तक प्रारंभ हो जाएंगी। उपायुक्त श्री यादव ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि वर्ष 2018-19 की जो भी योजनाएं लंबित है उन्हें अगले 20 दिनों तक में प्रारंभ कर दें।
बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि वर्ष 2018-19 में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अंतर्गत 24 योजनाएं प्राप्त हैं, जिनमें से 23 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है एवं एक पर कार्य चल रहा है। उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के पदाधिकारी को निर्देश दिया की बचे हुए योजना को 20 दिनों में पुरा करें एवं लंबित विपत्रो का भी भुगतान 20 दिन के अंदर पूर्ण करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की समीक्षा की तथा इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक की ओर से बताया गया कि आकांक्षी जिला अंतर्गत चार योजनायें हैं, जिनमें मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री फार्म, बांस के हस्तनिर्मित समान एवं सभी में प्रशिक्षण का कार्य है। मधुमक्खी पालन और प्रशिक्षण से अब तक 10 क्विंटल शहद का उद्पादन किया जा चुका है एवं 60 किसानों के समूह को प्रशिक्षण भी दिया गया है। बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है एवं उन्हें चूजा तथा दाना भी उपलब्ध करा दिया गया है।वहीं बांस से बने क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं पोषण वाटिका भी जल्द शरू किया जाएगा।
उपायुक्त श्री यादव ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि 45 मॉडल आंगनवाडी केंद्र बनाए जाने थे जो कि पूर्ण हो चुके हैं तथा 128 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक वितरण कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है वही 118 केंद्र में रंगाई का कार्य भी पूर्ण हो गया है।

Most Popular

Recent Comments